खाद की असली पहचान और खेती मे प्रयोग कैसे करें :-
1. डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते हैं तो यही असली डीएपी है l
2. यूरिया के दानों को तवे पर गर्म करने पर इसके दाने पिघल जाते हैं |और तेज आंच पर इसका कोई अवशेष न बचे तो यही असली यूरिया है |
3) डीएपी को सिर्फ बीजाई के समय खेत मे मिलाये , बीजाई के बाद डाला गया डीएपी - फसल के काम नही आता हैं !
4) यूरिया को सिचाई के 3-5 दिन बाद , खेत मे डाले , सिचाई से पहले डाला गया यूरिया पानी मे घुल कर - पोधो की जडो से नीचे चला जाता हैं , जो फसल के लिये बेकार और भूमि के पानी के लिये नुक्सानदायक होता हैं जो इंसानो मे बीमारियो का मुख्य कारण बनता हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें