सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण
खरपतवार नियंत्रण के लिए प्रमुख रूप से फसल में निंदाई की अनुशंसा की जाती है फसल में दो बार बोनी के 20 दिन बाद एवं 40 दिन बाद निंदाई करनी चाहिए
रासायनिक नियंत्रण के लिए बुआई के 10-12 दिन बाद चौड़ी पत्ते बाले खरपतवार के लिए क्लोरीम्यूरॉन इथाइल 25 WP 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर या वेंटाझोन 48 SL 2 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करे
बुआई के 15-20 दिन बाद सभी प्रकार के खरपतवार के लिए इमिझाथापायर 10 S.L.,1 लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा इमिझाथापायर 70% WG + सर्फेक्टेंट 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करे सकरी पत्ती वाले खरपतवार के लिए क्विजालोफॉप इथाईल 5 EC 1 लीटर प्रति हेक्टेयर, क्विजालोफॉप-पी-इथाईल,10 EC 375-450 मि. ली. प्रति हेक्टेयर, फेनॉक्सीफॉप-पी-इथाईल 9 EC 1 लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा प्रोपाक्वीजाफॉप 10 EC 0.5-0.75 लीटर प्रति हेक्टेयर प्रति हेक्टेयर इनमें से किसी एक खरपतवार नाशी का आवश्यकतानुसार प्रयोग करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें